मरने के बाद अपनों ने छोड़ा, पुलिस ने अर्थी को कंधा देकर किया अंतिम संस्कार - कोरोना से मौत का आंकड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर में कोरोना से लोगों का हाल बेहाल है. रोज कोरोना संक्रमितों के हजारों मामले सामने आ रहे हैं. वहीं रिकॉर्ड मौतों से भी हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना से लोगों में दहशत का माहौल इस प्रकार है कि अब लोग किसी के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा रहे हैं. आलम यह है कि कंधा देने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं. एक ऐसा ही मामला कानपुर के किदवई नगर क्षेत्र में देखने को मिला. जहां 85 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हो गई, जिसे कंधा देने के लिए मोहल्ले और जानने वालों ने आने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मानवता की एक अद्भुत मिसाल पेश की. पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कंधा देकर अंतिम संस्कार किया.