लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर किया गया लाठी, डंडों, और पत्थरों से हमला - police attacked sohna
🎬 Watch Now: Feature Video
देश और प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं इस संकट की घड़ी में लोगों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारी कवच का काम कर रहे हैं. इसके बावजूद उनका स्वागत लाटी, डंड़े, और पत्थरों से किया जा रहा है. ताजा मामला हरियाणा में सोहना विधानसभा के कस्बा के तावडू से सामने आया है. दरअसल यहां पुलिस कर्मचारी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे थे. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी, डंडा और पत्थरों से पुलिस पर हमाला कर दिया. हमले में दो पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.