गणतंत्र दिवस : फिर नई पगड़ी में दिखे पीएम मोदी, जानें कहां बनी - हलारी पगड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पीले डॉट्स के साथ लाल रंग की 'बंधेज' पगड़ी पहने दिखाई दिए. पीएम मोदी की यह पगड़ी जामनगर (गुजरात) के लोक कलाकार द्वारा बनाई गई और जामनगर के राजा ने पीएम मोदी को यह पगड़ी भेंट की है. लोक कलाकार द्वारा बनाई गई पगड़ी पहन कर पीएम मोदी ने ध्वज को सलामी दी, इसलिए जामनगर के लिए इसे गौरव का क्षण बताया जा रहा है. इस पगड़ी को मुख्य रूप से 'हलारी पगड़ी' कहा जाता है, जिसे स्थानीय कलाकार विक्रमसिंह जडेजा द्वारा बनाया गया है. इस कलाकार ने अब तक 25 हजार से अधिक पगड़ी बनाई है.