हिमाचल प्रदेश : प्लास्टिक फ्री की दिशा में एक और कदम, बनायी पॉली ब्रिक बेंच - प्लास्टिक फ्री की दिशा में एक और कदम
🎬 Watch Now: Feature Video
पर्यावरण के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुके पॉलीथिन को ठिकाने लगाने की दिशा में हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिला लगातार अपने कदम बढ़ा रहा है. पॉलीथिन मुक्त सिरमौर योजना को अमलीजामा पहनाने के इरादे से एक और प्रयास जिले के डीसी आरके परुथी की ओर से किया गया है. अब डीसी कार्यालय परिसर में पॉली ब्रिक बेंच बनायी जा रही है. जिला प्रशासन ने पॉली ब्रिक्स बनवायी है, जो स्कूलों, कार्यालयों, पंचायतों ने बोतलों में प्लास्टिक रैपर भर कर तैयार की है. अब इन्हीं से उपायुक्त कार्यालय में पॉली ब्रिक बेंच बनवायी जा रही है, जिसमें इन्हीं पॉली ब्रिक्स का इस्तेमाल हो रहा है. यह बेंच अभी नमूने के तौर पर बनायी गयी है. इसके बाद जिले में अनेक स्थानों पर ऐसी बेंच व पॉली वॉल बनायी जाएंगी. डीसी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा तैयार की गयी पॉली ब्रिक्स के तहत कार्यालय परिसर में एक बेंच बनाने का प्रयास किया गया है। यदि यह सफल रहा तो पूरे जिले में इस तरह की बेंच और डंगे बनाए जाएंगे.