अम्फान में उजड़ गया दिव्यांग गोबिंदा का घर, अब सारिंदा ही सहारा - music for survival
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में रहने वाले गोबिंदा दास बचपन से ही दिव्यांग हैं. चक्रवाती तूफान अम्फान ने गोबिंदा का घर उजाड़ दिया, लेकिन उन्हें सारिंदा (भारतीय लोक संगीत वाद्ययंत्र) बजाने से नहीं रोक सका. गोबिंदा दास ने रबिंद्र भारती विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है. तूफान अम्फान से घर उजड़ जाने के बाद भी गोबिंदा सारिंदा बजाते हैं. उनका मानना है कि संगीत के जरिए वह अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं. उन्होंने बताया कि घर उजड़ जाने के बाद सरकार से उन्हें कोई मदद नहीं मिली है. सरकार ने सिर ढकने के लिए सिर्फ एक तिरपाल दिया है.