'मोदी के प्रति विश्वास की बदौलत ही भाजपा को इतनी बड़ी जीत मिली' - राजस्थान में बीजेपी की जीत
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 2:28 PM IST
|Updated : Dec 3, 2023, 7:15 PM IST
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में से चार राज्यों के नतीजे रविवार को सामने आ गए. बीजेपी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुमत से सरकार बनाती हुई दिख रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर है. नई दिल्ली में ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से इस जीत पर बात की. प्रेम शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी के प्रति जनता का प्रचंड विश्वास ही प्रचंड जनादेश में परिवर्तित हुआ है. राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे न बताने को लेकर शुक्ला ने कहा कि हमारे पास पीएम मोदी जैसा चमत्कारिक चेहरा है और कांग्रेस के पास चेहरे के नाम पर पिटा हुआ मोहरा है.