रमजान में इस बार नहीं मिलेगा हैदराबादी हलीम का जायका - हलीम का जायका
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस साल रमजान में जनता को हैदराबादी हलीम का जायका लेने को नहीं मिल सकेगा. हलीम का कारोबार करने वालों के अनुसार लोग उनसे आकर पूछ रहे कि क्या रमजान के दौरान उन्हे हलीम खाने के लिए उपलब्ध रहेगा या नहीं. ऐसे में हलीम व्यवसायी लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, होटल एसोसिएशन ऑनलाइन बिक्री की अनुमति लेने के लिए सरकार से बात करने पर विचार कर रही हैं.