सूरत के गरबा इवेंट में PM का क्रेज, मोदी का मुखौटा लगाकर किया नृत्य - people play garba wearing modi mask
🎬 Watch Now: Feature Video
नवरात्र के मौके पर देशभर में गरबा और डांडिया रास का रंग चारों ओर बिखरने लगता है.मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए जगह-जगह गरबा नृत्य और डांडिया रास का आयोजन किया जाता है. खूबसूरत पारंपरिक पोशाक और डांडियों की खनक नवरात्र के इस माहौल को और भी खुशनुमा बना देते है. इस मौके पर हर साल कोई ना कोई नया ट्रेंड छाया रहता है. इस बार पीएम मोदी के प्रशंसकों ने मोदी का मुखौटा लगाकार पारंपरिक परिधानों के साथ नृत्य किया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा और खासतौर से हाउडी-मोदी कार्यक्रम भी काफी ट्रेंड में था. लोगों ने अपने शरीर पर उनकी तस्वीरें बनवाकर समर्थन जताया है.
Last Updated : Oct 5, 2019, 12:07 PM IST