कोविड केयर सेंटर में खेला गया गरबा, माता रानी की हुई पूजा-अर्चना - मरीजों ने किया गरबा
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के बारडोली के शिवाजी चौक पर आईएम ह्यूमन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ग्रीन एप्पल और गैलेक्सी कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों ने हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टरों के साथ मिलकर अम्बा माता की पूजा की और गरबा किया. कोविड केयर सेंटर में मरीजों ने एक दूसरे का मनोबल बढ़ाने और चेहरे पर खुशियां बिखेरने के मकसद से गरबा किया और एक दूसरे को नवरात्र की बधाई दी. वीडियो में डॉक्टर्स मरीजों के साथ गरबा खेलते नज़र आ रहे हैं. डॉक्टर उन्हें जीने के लिए पॉजिटिव रहने की की झप्पी दे रहे हैं जिनकी तस्वीरें यकीनन भावुक करने वाली हैं. गरबा खेलते इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है