Womens Reservation Bill: भाजपा बिल लेकर आई, तो विपक्ष के पेट में दर्द उठा...संसद में निशिकांत दुबे का तीखा प्रहार
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 20, 2023, 12:46 PM IST
|Updated : Sep 20, 2023, 1:51 PM IST
लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा जारी है. इस दौरान झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे कहा, "लोकतंत्र का कांग्रेस या समर्थक दल कैसे गला घोंटते हैं...मैं इसका खुद उदाहरण हूं. मेरी मां एम्स देवघर में भर्ती हैं और आज जब मैं पार्लियामेंट के लिए निकला, तब मेरी मां ने फोन पर कहा कि आज अगर पार्टी मौका देती है, तो इस बिल के बारे में जरूर बोलना. उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि आज यदि सारे पुरुष यहां मौजूद हैं तो इसके पीछे महिला है. आज महिला नहीं होती तो पुरुषों का वजूद नहीं होता. कांग्रेस की गलती है कि आजतक इस बिल को वो सदन में पेश नहीं कर पाए. हमारे पार्टी ने जब नैतिक साहस दिखाया कि ये बिल लेकर आए, तो इनके पेट में दर्द हो रहा है."