Womens Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर महुआ ने कहा, विधेयक को लेकर गर्व महसूस और शर्म भी... - महिला आरक्षण बिल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 20, 2023, 6:33 PM IST
महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा में तृणमुल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने संबोधित किया. उन्होंने अपना संबोधन कविता से शुरू किया. उन्होंने आगे कहा कि इस विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेकर उन्हें गर्व भी महसूस हो रहा है और शर्म भी आ रही है. उन्होंने कहा कि गर्व इस बात के लिए कि वह ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी का हिस्सा हैं, जिन्होंने महिलाओं को हर क्षेत्र में तरजीह दी. वहीं, शर्म इस बात के लिए कि लोकसभा में केवल 15 प्रतिशत महिला सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि इस सदन में अल्पसंख्यक समुदाय की केवल दो महिला सदस्यएं हैं और वह भी टीएमसी से संबद्ध. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित अधिनियम 2024 में लागू होने की बात तो दूर, बल्कि 2029 में भी लागू हो सकेगा या नहीं, इसे लेकर भी आशंका है.