पान के शौकीन को चौबीसों घंटे मिलेगा 'शौकीन' में पान - ऑटोमेटिक पान की मशीन
🎬 Watch Now: Feature Video
यदि आप पुणे में रहते है और आप खाने के बाद पान खाने के शौकीन है, तो अब आप खुश हो जाइए, क्योकि पुणे में एक प्रसिद्ध पान की दुकान 'शौकीन पान' ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऑटोमेटिक पान की मशीन लगाई है, जिसका इस्तेमाल आप खुद कर सकते हैं. यह मशीन 24 घंटे चालू रहती है. पान खाने के लिए बस आपको अपने फोन की मदद से क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और पसंदीदा पान का चयन करना होगा. जिसके बाद फोन से ही भुगतान करना पड़ेगा. भुगतान हो जाने के बाद चयनित पैन वाला बॉक्स मशीन के ट्रे में बाहर आ जाएगा. जी हां फिर आप मजे से अपनी पसंद का पान खा सकते है. जिसमें मसाला पान, चॉकलेट पान, ड्राई फ्रूट पान और स्पेशल चॉकलेट पान, मघई पान उपलब्ध के जिसे देखते ही बेशक आपके मुहं में पानी आ जाएगा.
Last Updated : Mar 17, 2021, 9:19 PM IST