हिमाचल: नेरचौक में अब हर बिस्तर तक पहुंचेगी ऑक्सीजन - oxygen plant set up at medical college nerchowk
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सबसे बड़े अस्पताल श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में केंद्र सरकार के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. हिमाचल प्रदेश के सात विभिन्न अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं. मेडिकल कॉलेज नेरचौक में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन तैयार करेगा. इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन अनुबंध पर कर्मचारी नियुक्त करेगा. इससे सीधी ऑक्सीजन मरीज के बिस्तर तक जाएगी. बता दें कि मंडी में 600 से अधिक मामले कोरोना संक्रमण के हैं. अधिकतर मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.