ओवैसी ने अजित पवार को बताया 48 घंटे का दूल्हा, एमवीए पर साधा निशाना - MVA
🎬 Watch Now: Feature Video
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी (MVA) की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सोलापुर में एआईएमआईएम के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जो लोग कहते थे कि भाजपा-शिवसेना को वोट मत दो. जिन लोगों ने औवैसी को भाजपा-शिवसेना की बी टीम बना दिया था, चुनाव के नतीजे आते ही एक हो गए. कांग्रेस और राकांपा, जो खुद को धर्मनिरपेक्ष कहती हैं, शिवसेना के साथ सत्ता में आईं. औवैसी ने पहले भाजपा के साथ शपथ लेने के लिए अजित पवार (Ajit Pawar) की भी आलोचना की. ओवैसी ने कहा कि 'अजित पवार 48 घंटे तक दूल्हा रहे, उन्होंने फडणवीस के साथ मिलकर सरकार बनाई. अब यह मत पूछो कि दुल्हन कौन है?' ओवैसी ने राहुल पर भी निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रवादियों पर भरोसा मत करो. उन्होंने कहा कि 'पवार साहब यह जानते हैं कि मुस्लिम समुदाय को मराठा समुदाय से ज्यादा आरक्षण की जरूरत है लेकिन कोई भी इस पर चर्चा नहीं कर रहा.'ओवैसी ने यह भी कहा कि मुस्लिम आरक्षण के लिए जन आंदोलन होगा.