बाबरी विध्वंस की बरसी : कन्याकुमारी में तटरक्षक बलों का 'ऑपरेशन चौकस' - Operation CHAUKAS in coastal areas of kanyakumari
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5264266-thumbnail-3x2-chaukash.jpg)
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. जिस भूमि को लेकर विवाद था, अयोध्या में उसी स्थान पर 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद गिराई गई थी. ताजा घटनाक्रम में अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की गई है. छह दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी के मद्देनजर देशभर में सतर्कता बरती जाती है. इसी कड़ी में तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तटरक्षक बलों द्वारा सावधानी बरती जा रही है. तटरक्षक बलों ने कन्याकुमारी में आतंकवादी घुसपैठ रोकने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा उपाय किए हैं. यह तैयारी ऑपरेशन चौकस का एक भाग है. ऑपरेशन चौकस के अंतर्गत तटरक्षक बलों ने चार दिसंबर से तीन दिवसीय सुरक्षा पूर्वाभ्यास की शुरुआत की. 6 दिसंबर तक चलने वाले ऑपरेशन चौकस के पहले दिन आरोकीपुरम से नीरोदी समुद्री तट पर पूर्वाभ्यास किया गया.