Watch Video : ओडिशा के कोरापुट में नदी में नाव पलटने से चार लोग लापता, एक की मौत - एक की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 28, 2023, 9:38 PM IST
ओडिशा के कोरापुट जिले के नंदपुर ब्लॉक के अंतर्गत कुलारसिंग पंचायत के तानसिंग गांव के पास पाटली नदी में गुरुवार को एक नाव पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग अभी लापता हैं. बताया जाता है कि लापता लोगों में तीन महिलाएं और दो नाबालिग लड़कियां शामिल हैं. हादसा उस समय हुआ जब तानसिंग गांव की तीन महिलाएं और दो लड़कियां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नाव पर सवार होकर बडेलो गांव गई थीं. लौटते समय नाव का संतुलन बिगड़ जाने से वह पलट गई. लापता व्यक्तियों लालमणि शीशा (23), शशिरेखा अर्लाब (24) और नबीना अर्लाब (25) सहित नाबालिगों को खोजने के लिए बचाव अभियान जारी है.