कर्नाटक में भी रही ओणम की धूम - onam festival of malyalees
🎬 Watch Now: Feature Video
मलियालियों के त्योहार ओणम को कर्नाटक में भी धूम-धाम से मनाया गया. बेंगलुरु में रहने वाले केरल वासियों ने जमकर ओणम मनाया. शहर में रहने वाले मलियालियों के लिए भव्य भोज का आयोजन किया गया. इसमें 32 तरह पकवान थे. महिलाओं-पुरुषों ने अपने लोग परिधान धारण किए और लोक कलाओं का प्रदर्शन भी किया. दिया जलाया गया साथ ही फूलों की रंगोलियां भी बनाई गईं. हर उम्र के लोग इसमें कार्यक्रम में शामिल हुए.
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:21 AM IST