दिवाली पर मुस्लिम युवक और उसके दोस्तों ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को कराए देव दर्शन - रोशनी का त्योहार दिवाली
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 12, 2023, 9:55 PM IST
पूरी दुनिया में रोशनी का त्योहार दिवाली मनाया गया, वहीं गुजरात के जूनागढ़ की दिवाली राम-रहीम एकता का उदाहरण बनी. जूनागढ़ के एक युवक रियाज रंगुनवाला और उसके दोस्तों द्वारा जूनागढ़ शहर के पांच वृद्धाश्रमों में 80 से अधिक बुजुर्गों को देवदर्शन कराकर अनोखे अंदाज में दिवाली मनाई गई. राधा मीरा बस के प्रबंधक ने भी अपनी दो बसें बुजुर्गों की सेवा के लिए निःशुल्क प्रदान कीं, ताकि सभी बुजुर्ग जूनागढ़ शहर के देवदर्शन कर सकें. घर से शुरू करके सभी बुजुर्गों को बस से पहले भवनाथ मंदिर और फिर जूनागढ़ के सभी प्राचीन और बड़े मंदिरों के साथ-साथ उन जगहों पर भी पहुंचाया गया, जहां दिवाली की रोशनी लगाई गई. रियाज रंगुनवाला और उनके दोस्तों ने सभी बुजुर्गों को भरपेट भोजन कराया. रियाज रंगुनवाला ने कहा कि पिछले पांच-छह साल से वे वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को दिवाली के दिन देव-दर्शन कराकर अनोखे अंदाज में दिवाली मनाते आ रहे हैं. कोरोना काल में बुजुर्गों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिवाली के दिन ऐसी योजना बनाना संभव नहीं था, लेकिन इस साल फिर से सेवा करने का मौका मिला.