जानिए कहां युवक ने हॉकी स्टिक को 215 मिनट तक उंगली पर खड़ा रखा, गिनीज रिकॉर्ड का दावा - बलांगीर जिले
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के बलांगीर जिले के एक युवक ने 3 घंटे 35 मिनट तक अपनी उंगली पर हॉकी स्टिक को सफलतापूर्वक खड़ा रखने के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है. तुरेकेला प्रखंड के जमुत्झुला गांव के राज गोपाल भोई ने गुरुवार को कांटाबांजी के हरिभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उंगली पर हॉकी स्टिक का संतुलन बनाया. इससे पहले पिछला रिकॉर्ड कर्नाटक के हिमांशु गुप्ता के नाम है, जिन्होंने 19 अगस्त 2017 को 2 घंटे 22 मिनट 22 सेकेंड तक हॉकी स्टिक का संतुलन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी. राज गोपाल के कार्यक्रम का आयोजन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स धारक 'पंचमैन ऑफ इंडिया' सत्यपीरा पदन द्वारा किया गया था. इस दौरान टाइमकीपर के रूप में बैष्णब कबाट और अजू जानी तथा विशेषज्ञ के रूप में घाना सतनामी और डोला नेत्र मौजूद थे.