अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार तक कैसे पहुंचे अभिजीत बनर्जी, देखें सफर - इस्टर ड्यूफ्लो
🎬 Watch Now: Feature Video
इस साल अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा भारतीयों के बड़ी खुशी खबरी लेकर आई. यह अवार्ड भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को देने का ऐलान किया गया. अभिजीत मूलतः बंगाली हैं. अभी वह अमेरिका में प्रोफेसर हैं. बनर्जी के लिए यह दोहरी खुशी थी, क्योंकि उन्होंने यह अवार्ड अपनी पत्नी इस्टर ड्यूफ्लो (Esther
Duflo) के साथ साझा किया है. तीसरे शख्स हैं माइकल क्रेमर, जिन्हें यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.