Bhagwant Mann: देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी- भगवंत मान - प्रधानमंत्री की यात्रा में सिक्योरिटी चूक मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
अमृतसर: पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान अमृतसर पहुंचे और मीडिया से जी-20 शिखर सम्मेलन के बारे में बात करते हुए कहा कि पंजाब को इसकी बहुत जरूरत थी.
उन्होंने आगे कहा कि अमृतसर एक पवित्र शहर है और हम चाहते हैं कि इसमें और भी सुधार हो और इस बार पंजाब के बजट में पहली बार स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए 17 हजार करोड़ रुपए रखे गए हैं और हम चाहते हैं कि पंजाब का हर नौजवान पढ़े और आगे बढ़े ताकि पंजाब आगे बढ़ सके. मान ने आगे कहा कि जी-20 समिट के आखिरी दिनों में हम मजदूर वर्ग को भी शामिल करेंगे ताकि दिल्ली व दूसरे शहरों में वह भी अच्छी नौकरी कर सकें और अपने घर की रोजी रोटी में मदद कर सकें.
हाल ही में देश के प्रधान मंत्री की यात्रा के दौरान हुए सिक्योरिटी चूक पर मान ने कहा कि इसके पीछे जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. बिलकुल यह सारी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी जाएगी और निश्चित रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई होगी क्योंकि देश का प्रधानमंत्री देश का होता है न कि किसी पार्टी का.