निकहत ने कहा, भविष्य में भी भारत के लिए मेडल जीतना चाहती हूं - Commonwealth Games 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के निजामाबाद में जन्मीं निकहत जरीन ने महज 13 साल की उम्र में बाक्सिंग ग्लव्स थाम लिए थे. इसके बाद उन्होंने मुकाम हासिल करने के लिए जमकर पसीना बहाया. हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में निकहत ने बॉक्सिंग में महिलाओं के 48 से 50 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. मेडल जीतने पर निकहत ने कहा कि उन्हें भारत के लिए पदक जीतने पर गर्व है और भविष्य में भी भारत के लिए इसी तरह की सफलता हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि तेलंगाना और भारत की अधिक महिला मुक्केबाज पदक जीतेंगी. निकहत ने राष्ट्रमंडल में प्रदर्शन पर कहा कि उसने हर मैच में पूरे 5 अंक बनाए और यह उसके लिए आसान नहीं था लेकिन उसने अपने कोच के समर्थन से अपने प्रदर्शन को बनाए रखने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि भारतीय बॉक्सिंग टीम बहुत मजबूत है लेकिन इसे और मजबूत करने की जरूरत है. अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग और कोच उपलब्ध कराए जाएं तो भारतीय मुक्केबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST