एक रुपए में भर पेट खाना खिला रही दिल्ली की 'श्याम रसोई' - इंसानियत की मिसाल पेश
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली के नांगलोई इलाके में शिव मंदिर के पास प्रवीण गोयल 'श्याम रसोई' चलाते हैं. कोई भूखा न सोए इस धारणा से प्रवीण जरूरतमंदो के लिए एक रुपए में भर पेट भोजन की सुविधा मुहैया कराते हैं. देशभर में कोरोना महामारी ने आर्थिक तौर पर कमर तोड़ रखी हैं. ऐसे समय में आज कोरोना से ग्रसित कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो कई भूख के कारण मौत की नींद सो रहे हैं. ऐसे में प्रवीण गोयल ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक ऐसी रसोई की शुरुआत की है, जहां जरूरतमंदों को महज एक रुपए में भर पेट खाना खिलाया जाता है. एक रुपए भी इसलिए ताकि लोग खाने को मुफ्त समझकर बर्बाद न करें.