देश से कटा नैनीताल का संपर्क, घरों में घुसा नैनी झील का पानी - Nainital cut off contact with the country
🎬 Watch Now: Feature Video
सरोवर नगरी नैनीताल में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से नैनी झील के जलस्तर ने इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 24 घंटे में अब तक करीब 500 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है. नैनी झील के दोनों गेट खुले होने के बावजूद मूसलाधार बारिश के कारण झील का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. दो दिन से झील अपने उच्चतम जलस्तर 12.2 फीट पर बना हुआ है. वहीं, नैनीताल का सड़क संपर्क भी देश के अन्य इलाकों से कट गया है. कालाढूंगी-हल्द्वानी-भवाली की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर भूस्खलन के कारण मलबा आने से यह बंद हैं. भारी बारिश के कारण नैनीताल आने वाले पर्यटक भी परेशान हैं.