Nag Panchami 2022: रोमांटिक हुए नाग-नागिन, हवा में फन लहरा ऐसे किया रोमांस...देखिए Video
🎬 Watch Now: Feature Video
यूं तो सांप का नाम सुनते ही आमतौर पर इंसान के मन में डर सा बैठ जाता है, मगर वहीं ये सांप प्रेमालाप करते नजर आएं तो यह दृश्य काफी रोमांचक होता है. ऐसा ही एक वायरल वीडियो बूंदी जिले के केशवरायपाटन से सामने आया है. यहां शहर के मात्रा हनुमान मंदिर परिसर में स्थित तालाब में अठखेलियां करते हुए नाग-नागिन का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो को यहां तालाब के बीच बने शिव मंदिर में दर्शनार्थ आए श्रद्धालुओं ने शूट किया है. करीब 30 सेकंड के इस वीडियो में तालाब के अंदर पानी दो विशाल सांप आपस में काफी समय तक आलिंगन करते दिखे. फिलहाल तालाब के अंदर नाग-नागिन के रोमांस का ये वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. नाग पंचमी (Nag Panchami 2022) के मौके पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जुलाई माह के आखिरी हफ्ते का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सावन के महीने में बरसात के साथ ही सरीसृप आम तौर पर अपने आवास से बाहर आकर आबादी वाले इलाकों की ओर या फिर खेतों में रुख कर लेते हैं. जिसके बाद यह लोगों के बीच नजर आने लगते हैं. इस वीडियो में भी सांपों का यह जोड़ा जल क्रीड़ा का आनंद ले रहा है. जहां मौजूद लोगों ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में शूट कर लिया. आज नाग पंचमी के दिन इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST