ईटीवी भारत की खास पेशकश : होली पर सुनिए शायरों के कलाम - भोपाल में होली पर मुशायरे का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को पारंपरिक रूप से होली का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर ईटीवी भारत ने भोपाल में मुशायरे का आयोजन किया, जिसमें शहर के प्रमुख शायरों ने अपने-अपने अंदाज में होली पर कलाम पेश किए. डॉ. मोहम्मद आजम खान ने मुशायरे का संचालन किया, जबकि प्रसिद्ध शायर फारूक अंजुम ने मुशायरे की अध्यक्षता की. मुशायरे में ओरीना अदा, अजीम असर, एसएम सिराज और डॉ. एहसान ने शमां बांधा.