घायल चील को बचाने कार से उतरे, टैक्सी ने मारी टक्कर, दो की मौत - बांद्रा वर्ली सी लिंक रोड
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक रोड पर चील को बचाने के लिए कार से उतरे दो लोगों को एक टैक्सी ने टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना 30 मई की बताई गई है. इसमें 43 साल के अमर मनीष जरिवाला अपनी कार से सी लिंक से गुजर रहे थे. कार उनका ड्राइवर चला रहा था. अचानक एक चील उनकी कार से टकराकर नीचे गिर पड़ी. इस पर मनीष तुरंत कार रुकवाकर नीचे उतरे और चील को बचाने के लिए आगे बढ़े. उनका ड्राइवर भी उनके पीछे उतर गया. इसी समय पीछे से आ रही एक टैक्सी उन्हें सड़क पर देखकर भी नहीं रुकी. टैक्सी ड्राइवर दोनों लोगों को टक्कर मारकर चला गया. मनीष और उनका ड्राइवर टैक्सी की टक्कर से हवा में उछले और फिर सड़क पर आ गिरे. इस घटना में अमर मनीष जरिवाला की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे में अमर का ड्राइवर श्याम सुंदर कामत भी जख्मी हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST