मां को स्कूटर पर बैठाकर करा डाली तीर्थयात्रा, महिंद्रा ने दी कार गिफ्ट - आनंद महिंद्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
मैसूर के रहने वाले कृष्ण कुमार ने कलियुग के श्रवण कुमार बन गए हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी मां की इच्छा को पूरा किया है. वह अपनी मां को देश के पवित्र स्थलों का दर्शन करवाया है. उन्होंने स्कूटर के जरिए अपनी मां की इच्छा पूरी की है. केरल से अपनी यात्रा शुरू की और अरुणाचल प्रदेश में खत्म की. इसमें उनको दो साल नौ महीने का समय लगा. इसके बाद वह नेपाल, भूटान और म्यामांर के पवित्र धामों की यात्रा की. इस दौरान कृष्ण कुमार ने 25,522 किलोमीटर की यात्रा की. इन्हें लोग कलियुग के श्रवण कुमार के नाम से पुकारते हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए कृष्ण कुमार ने कहा कि महिंद्रा गुप के आनंद महिंद्रा ने कार भेंट की है. इतना ही उन्होंने कृष्ण कुमार की सराहना भी की.