पिता की पुण्यतिथि पर एमपी के मंत्री तोमर का 'टॉयलेट क्लीन अभियान' - mp energy minister pradyuman singh tomar cleans toilet
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) चर्चा में हैं. उन्होंने अपने पिता स्व. हाकिम सिंह तोमर की पुण्यतिथि पर ग्वालियर के नवीन पार्क पहुंचकर झाड़ू लगाई और टॉयलेट साफ किया (Energy Minister Cleaned Toilet). जब लोगों ने उनको रोकने का प्रयास किया तो ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 'मैं नाराज होकर यह सफाई नहीं कर रहा हूं. मैं अपनी खुशी से यह काम कर रहा हूं. यह तो मेरे शहर के लिए मेरा कर्तव्य है.' ऊर्जा मंत्री द्वारा पार्क की सफाई का पता चलते ही नगर निगम अफसर और कर्मचारी भी पार्क में पहुंचे और सफाई कराई.