भाजपा सांसद तेजस्वी ने 'तेजस' में भरी उड़ान - एलसीए तेजस
🎬 Watch Now: Feature Video
बेंगलुरु से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने यहां चल रहे 'एयरो इंडिया-2021' शो के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को देश में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. तेजस्वी ने हल्के लड़ाकू विमान में सवार होने से पहले हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उनके कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सूर्या ने 'एलसीए तेजस' में 30 मिनट तक उड़ान भरी और रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. वहीं, सूर्या ने विमान में सवार होने तथा उड़ान भरने से पहले खुद के तैयार होने की तस्वीरें भी ट्वीट कीं.