173 Types Of Dishes: सास-ससुर ने दामाद के स्वागत में परोसे 173 प्रकार के व्यंजन, वायरल हुआ वीडियो - दामाद को परोसे 173 व्यंजन
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के भीमावरम में मौसा-मौसी ने नए दामाद को 173 तरह के पकवानों से दावत दी. बिजनेसमैन टाटावर्ती बद्री और संध्या ने हाल ही में अपनी बेटी हरिका की शादी पृथ्वी गुप्ता से की है. पर्व के अवसर पर जब नए जमाई राजा घर आए तो उन्होंने 173 प्रकार के पकवानों को भोजन में परोसा और इसका एक वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST