आंध्र प्रदेश : कर्ज नहीं चुकाने पर महिला की बेरहमी से हत्या - murder for money in andrapradesh
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्रप्रदेश के चकरायपलेम गुंटूर जिले में पैसे नहीं लौटाने को लेकर महिला की सड़क के किनारे हत्या कर दी गई. चंदू सम्राज्यम ने वीर्याह से 20 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे. वीर्या और उसकी पत्नी नरस्महा पैसे लौटाने की मांग कर रहे थे. पैसे नहीं लौटाने पर वीर्याह और उसकी पत्नी ने सम्राज्यम की आंखों में मिर्च पाउडर छिड़का और फावड़ा से बेरहमी से सड़क के किनारे हत्या कर दी. सम्राज्यम के पति ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उस पर भी हमला किया. सम्राज्यम के माता-पिता का आरोप है कि साहूकारों ने पैसे के बदले खेत और घर गिरवी रख रखा था फिर भी उनके बेटी को मार डाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.