शिमला में निकाली गई तिरंगा यात्रा, विक्रमादित्य सिंह ने कहा- यह है SFJ की धमकी का जवाब - शिमला में तिरंगा यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
सिख फॉर जस्टिस संस्था द्वारा 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी का जवाब देने के लिए शिमला में युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह की अगुवाई में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. आगामी 29 अप्रैल को भी पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकालकर अलगाववादी संगठन को करारा जवाब देने का ऐलान किया. तिरंगा यात्रा विधानसभा चौक से रिज मैदान पर तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों युवा शामिल हुए. इस दौरान युवाओं ने अलगाववादी ताकतों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एक हजार मीटर लंबी तिरंगा लेकर यात्रा निकाली गई. जिसमें युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ ही आम लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमारे लिए देश सर्वश्रेष्ठ है. देश का स्वाभिमान और देश का झंडा पहले है. कोई व्यक्ति या संस्था तिरंगे को ललकारेगी तो प्रदेश सहित देश का हर एक व्यक्ति खड़ा होगा. जिस तरह से अलगाववादी ताकतों द्वारा शिमला में खालिस्तानी झंडा लहराने की धमकी दी है उसके खिलाफ शिमला में तिरंगा यात्रा निकालकर उन्हें जवाब दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 29 अप्रैल को सिख फॉर जस्टिस द्वारा हिमाचल की राजधानी शिमला में झंडा फहराने की धमकी दी है लेकिन वह इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में एक ही झंडा लहराएगा और वो है तिरंगा. अगर 29 अप्रैल को कोई हरकत करने की कोशिश की गई तो उसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए प्रदेश का हर एक व्यक्ति तैयार है. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में केवल भारत का तिरंगा झंडा ही (Tiranga Yatra IN Ridge Maidan Shimla) फहराया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्रवाद के मसले पर हम सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.