राजस्थानः सिरोही में सड़क पर बही दूध की नदी, बर्तन, बाल्टी लेकर पहुंचे लोग...देखें वीडियो - Milk Tanker Overturns
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही जिले के स्वरूपगंज पुलिस थाने के बाहर मंगलवार को दूध से भरा टैंकर पलट (Milk tanker overturns In Sirohi) गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और दूध ले जाने की होड़ मची (Sirohi Milk river Spread All Over) रही. जानकारी के अनुसार पालनपुर से दूध से भरा टैंकर दिल्ली जा रहा था तभी स्वरूपगंज के पास पुलिस थाने के सामने बाइक को बचाने के चक्कर में टैंकर पलट (Massive Milk Tanker Overturns) गया. हादसे के बाद सड़क पर दूध की नदी सी बह गई. जानकारी मिलने पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और दूध बर्तन बाल्टी में भरकर ले जाने लगे. स्वरुपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची भीड़ को भगाया और घायल टैंकर चालक को अस्पताल पहुंचाया. टैंकर में 40 हज़ार लीटर दूध भरा हुआ था जिसमे से 20 हज़ार लीटर से अधिक बर्बाद हो गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST