कोरोना काल में मास्क बने चुनावी प्रचार का सहारा - Masks turned into promotion
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस से बचाव के लिए दो गज की दूरी चेहरे पर मास्क हैं जरुरी के मूलमंत्र में भी राजनीतिक दलों ने प्रचार का तरीका खोज निकाला है. सभी प्रमुख पार्टियों ने अपने संदेश वाले मास्क, चुनावी सिंबल वाले मास्क और नेताओं के चेहरे छपे मास्क बांट रहे है. वहीं कर्नाटक के तुमकूर में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार टीबी जयचंद्र ने अपने चेहरे वाला मास्क बांटा है.