शौर्यगाथा : डीयू स्थित शहीद स्मारक, भगत सिंह पर अंग्रेजों के ज़ुल्म की निशानियां - कुलपति का कार्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली विश्वविद्यालय जिसमें पढ़ने का सपना भारत का हर छात्र देखता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डीयू का वाइसरीगल लॉज (यानि मौजूदा समय में कुलपति का कार्यालय) शहीद स्मारक भी है. जहां आज भी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु पर अंग्रेजों के ज़ुल्म की निशानियां मौजूद हैं. ईटीवी भारत आपको रूबरू कराएगा डीयू में मौजूद उस जगह से जहां भगतसिंह को कैद कर रखा गया था.