कर्नाटक: कुत्ते की याद में बनवाया मंदिर - Dog worship in a temple in Haveri
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के हावेरी में एक अनोखा मंदिर बनवाया गया है. चंद्रशेखर स्वामी नाम के एक व्यक्ति ने कुत्ते के लिए एक मंदिर बनाया है और वह रोज पूजा भी करता है. स्वामी ने एक कुत्ता पाला था. उसने अपने कुत्ते का नाम राजा रखा था. तीन साल पहले राजा की मौत हो गई और स्वामी ने अपने कुत्ते की याद में मंदिर बनवा डाला. राजा की मौत के बाद चंद्रशेखर स्वामी ने 10 से ज्यादा कुत्ते पाले हैं.