मध्य प्रदेश : होम आइसोलेशन में पहुंचे 'यमराज' - मध्य प्रदेश के जबलपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोगों के प्राण लेने वाले और यमलोक पहुंचाने वाले यमराज इस समय होम आइसोलेशन में हैं. दरअसल, उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया है. यमराज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. यह वह यमराज हैं जो नुक्कड़ नाटक में यमराज का किरदार निभा रहे हैं. शहर की सड़कों में घूम-घूम कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दे रहे थे. बीते एक महीने से जबलपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने वाले यमराज यानी कमलेश यादव बीते दो सप्ताह से घर में कैद हैं. तबीयत खराब होने के बाद वह घर पर रह रहे थे. छह मई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी.