लोकसभा की संपत्ति के नुकसान के लिए हंगामा करने वाले सांसद जिम्मेदार : स्पीकर बिरला - lok sabha property damage
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने की मांग को लेकर विरोधी दलों ने शीतकालीन सत्र के 15वें दिन लोक सभा में जमकर हंगामा किया. विरोधी दलों के हंगामे से नाराज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कड़ा रुख अपनाते हुए विपक्षी सांसदों को चेतावनी दी कि अगर हंगामे की वजह से लोकसभा में कोई घटना घटी तो इसके लिए हंगामा करने वाले सांसद ही जिम्मेदार होंगे. बिरला ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि मैं आग्रह कर रहा हूं कि अधिकारियों की कुर्सी पर हाथ नहीं लगाएं. अगर लोकसभा की किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचा तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी. लोक सभा अध्यक्ष लगातार सदन को चलने देने की अपील भी करते रहे लेकिन इसके बावजूद विरोधी दलों के सांसद नारेबाजी करते रहे और सदन में तख्तियां लहराते रहे. उन्होंने कहा, आप लोग सदन में तख्तियां लाने की नई परंपरा मत शुरू करिए...आप सदन नहीं चलाना चाहते, महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाना नहीं चाहते. इस स्थिति को देखते हुए ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
Last Updated : Dec 17, 2021, 1:23 PM IST