लॉकडाउन में वीरान सड़क पर दिखा चीता और सांप, लोगों के उड़े होश - सीसीटीवी कैमरे
🎬 Watch Now: Feature Video
तिरुमाला : आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. सड़के विरान हैं और दुकानों का शटर डाउन है. अब सूनसान और विरान सड़के हिंसक पशुओं का अड्डा बन गया है .तिरुमला इलाके के सड़कों पर लगी सीसीटीवी ने जंगल से निकलते हुए चीता को कैमरे में कैद कर लिया. जानवर इधर उधर टहलते हुए वापस जाते हुए दिख रहा है. वहीं कई विषैले सर्प भी रोड पर तफरीह करते हुए नजर आने लगे है.इलाके में रहने वाले लोगों का डरे हुए हैं.