आरे जंगल से पेड़ों की कटाई के खिलाफ देर रात विरोध प्रदर्शन - मानव श्रृंखला का हिस्सा
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई में आज देर रात आरे फॉरेस्ट के पेड़ों की कटाई के विरोध में सैंकड़ों लोग इकट्ठा हुए. हालांकि विरोध कर रहे लोगों को पुलिस की मदद से हटा लिया गया.
दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी के फैसले के खिलाफ सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है, जिसमें मेट्रो कार शेड के लिए 2600 से अधिक पेड़ों की कटाई की अनुमति थी.
इससे पहले भी आरे जंगल काटने के विरोध में बॉलीवूड के कई कलाकारों ने प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दौरान अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हाल में बनाई गई मानव श्रृंखला का हिस्सा बनी थी. इसके अलावा विरोध प्रदर्शन में अभिनेत्री रिचा चड्डा और दिया मिर्जा भी शामिल हुई थी. श्रद्धा के अलावा एक्ट्रेस दिया मिर्जा और रिचा चड्ढा भी इस मुहिम से जुड़ी और अपना विरोध जताया.