आंध्र प्रदेश : कृष्णा नदी के जलस्तर में वृद्धि, संगमेश्वर मंदिर में भरा पानी - भगवान शिव का संगमेश्वर मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में सात नदियों का संगम का है. इसी स्थान पर भगवान शिव का संगमेश्वर मंदिर बना है. कहा जाता है कि यह मंदिर महाभारत काल का है. जिले में कृष्णा नदी का जलस्तर बढ़ने के से मंदिर परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गया. श्रीशैलम परियोजना के जुराल जलाशय से इस समय से भारी मात्रा में पानी निकल रहा है. जिसकी वजह से मंदिर परिसर में पानी भर गया. जलस्तर कम होने के बाद मंदिर के पुजारियों ने भगवान शिव का जलाधिवास मंगलआरती की गई. इस दौरान कृष्णम्मा को साड़ी भेंट की गई .