किंग कोबरा ने किया बंगाल मॉनिटर का शिकार, रेप्टाइल प्रोटेक्टर पर भी किया हमला - बंगाल मॉनिटर
🎬 Watch Now: Feature Video
बेलथांगड़ी (कर्नाटक): बेलथांगडी के मेलंताबेट्टू गांव के कदंबू में एक युवा व्यवसायी शशिराज शेट्टी के घर के पीछे एक विशाल किंग कोबरा ने बंगाल मॉनिटर का शिकार किया है. उन्होंने इस बात की जानकारी रेप्टाइल प्रोटेक्टर अशोक कुमार लैला को दी है और उन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा. इस मौके पर ऐसी घटना भी हुई कि कोबरा ने अशोक पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन अच्छी तरह से प्रशिक्षित होने के चलते उन्होंने किंग कोबरा को पकड़ने में सफलात पाई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST