लॉकडाउन में बच्चे अकेले घर पर रहने को मजबूर, माता-पिता बाहर फंसे - पंजाब की घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़ : कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन जारी है. लोग जहां हैं, वहीं फंसे रह गए हैं. कुछ ऐसी ही हालत चंडीगढ़ के सेक्टर बवंजा की नंबर तीन कॉलोनी में रहने वाले एक प्रवासी परिवार की है, जहां बच्चे घर पर अकेले रहने के लिए मजबूर हैं क्योंकि उनके माता-पिता लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में फंस गए हैं. बच्चों ने कहा कि वे अपने माता-पिता को याद कर रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग और पड़ोसी उन्हें रोटी खाने के लिए दे जाते हैं. इसके अलावा, वे प्रशासन द्वारा प्रदान किए गए भोजन पर निर्भर हैं.
Last Updated : Apr 20, 2020, 4:17 PM IST