केरल : ट्रैकर डॉग जैरी को पुलिस ने दिया प्रशस्ति पदक - सर्वश्रेष्ठ ट्रैकर डॉग केरल
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल में हत्या की एक गुत्थी सुलझाने में मदद करने के लिए जेरी नाम के एक लैब्राडोर रिट्रीवर (कुत्ते का एक प्रकार) डॉग को केरल पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने सम्मानित किया. इस सम्मान में मंगलवार को जेरी को प्रशस्ति पदक (Commendation Medal) पहनाया गया. बता दें कोर्ट की ओर से जेरी नाम के इस टैकर डॉग की पहले भी तारिफ की जा चुकी है. यहीं नहीं पुलिस कुत्ते को पहले भी एक अन्य मामले में 'सर्वश्रेष्ठ ट्रैकर डॉग' (Best Tracker Dog) पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है. केरल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police - ADGP) मनोज अब्राहम ने पुलिस डॉग हैंडलर विष्णु शंकर वीएस को नकद पुरस्कार भी दिया. इस मौके पर अनूप एमवी बटालियन के पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General of Police - DIG) पी प्रकाश भी मौजूद थे.
Last Updated : Jul 28, 2021, 7:57 PM IST