कश्मीर के हालात : कविता कृष्णन और विमल भाई ने बताई आंखों देखी - jammu and kashmir situation
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4137265-thumbnail-3x2-j-nd-k.jpg)
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद से घाटी के हालात को लेकर बयानबाजी जारी है. कश्मीर से लौटे प्रतिनिधिमंडल ने घाटी के हालात पर सवाल खड़े किए हैं. आर्टिकल 370 पर फैसले के बाद सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन और विमल भाई एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कश्मीर पहुंचे. कश्मीर में कुछ दिन बिताने के बाद दिल्ली लौटीं कविता ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने सवाल किया कि क्यों कश्मीर में लोगों को सोशल मीडिया पोस्ट करने की अनुमति नहीं है. क्यों वहां के लोगों को फोन का इस्तेमाल करने से रोका गया है. ईटीवी भारत ने विमल भाई से भी बात की. उन्होंने कहा कि कश्मीर में पूरे तरीके से कर्फ्यू लगा हुआ है. सरकार बोल रही है कि वहां पर कोई कर्फ्यू नहीं है, लेकिन लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कर्फ्यू पास दिखाने पड़ रहे हैं. दोनों ने दावे किए हैं कि सरकार के दावों और घाटी के हालात एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. सुनें दोनों की आंखों देखी
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:38 AM IST