कर्नाटक : कृत्रिम तकनीकि से रैट स्नेक के 11 बच्चे हुए पैदा, देखें वीडियो - स्नेक पार्क
🎬 Watch Now: Feature Video
सांप का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं, कर्नाटक के बेंगलुरु में एक शख्स ने रैट स्नेक रेस्क्यू किया. इतना ही नहीं, कृत्रिम तरीके से सांप के बच्चों को पैदा कर उन्हें जल्द ही प्राकृतिक माहौल में छोड़ दिया जाएगा. ये घटना उत्तर तालुक के कुदुरेगिरी गांव की है, जहां सर्प मित्र नागेंद्र को करीब दो महीने पहले अपने बगीचे में रैट स्नेक मिला था. उन्होंने सांप को रेस्क्यू किया और उसके अगले दिन ही सांप ने 11 अंडे दिये. नागेंद्र ने अंडों को घर लाकर 75 दिनों तक कृत्रिम तरीके से गर्मी दी ताकि अंडों से सांप के बच्चे पैदा हो सकें. उसके बाद एक-एक कर अंडों में से बच्चे निकलना शरू हुए. अब नागेंद्र इन बेबी स्नेक को जल्द ही जंगल में छोड़ने वाले हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST