Karnataka Assembly Election: केपीसीसी प्रमुख शिवकुमार यात्रा में 500 के नोट उड़ाते कैमरे में हुए कैद, वीडियो वायरल

By

Published : Mar 29, 2023, 6:14 PM IST

thumbnail

मांड्या: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव कराए जाने की घोषणा के बाद से कर्नाटक कांग्रेस एक नए विवाद में फंस गई है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डी के शिवकुमार को लोगों पर नोट उड़ाते देखा गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को शिवकुमार श्रीरंगपटना में उनकी पार्टी की राज्यव्यापी 'प्रजा ध्वनि यात्रा' के दौरान मांड्या जिले के बेविनाहल्ली के पास एक यात्रा कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कलाकारों के ऊपर 500-500 रुपये के नोट फेंकते हुए देखा गया.  

राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित हैं और  श्रीरंगपटना विधानसभा क्षेत्र में भव्य तरीके से आयोजित यात्रा में सक्रियता से भाग ले रहे थे. यात्रा कातुंगेरे गांव से शुरू हुई, जब केपीसीसी अध्यक्ष डी के शिवकुमार का उनके समर्थकों ने विशाल माला से स्वागत किया. 

पूर्व विधायक बंदीसिद्दे गौड़ा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में प्रजा ध्वनि यात्रा निकाली गई. इसी दौरान यात्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें डी के शिवकुमार कलाकारों पर पैसे फेंकते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि रोड शो में शामिल हुए लोक कलाकारों पर प्रचार बस के ऊपर खड़े होकर उन्होंने 500-500 रुपये के नोट फेंके थे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.