भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 65 की उम्र में लगा डाले 60 पुशअप - भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
🎬 Watch Now: Feature Video
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो (Kailash Vijayvargiya Push ups Video Viral) वायरल हुआ है, जिसमें वह पुशअप करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इंदौर के माहेश्वरी कॉलेज का बताया जा रहा है. माहेश्वरी कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए विजयवर्गीय से वहां मौजूद छात्र-छात्राओं ने पुशअप करने की मांग कर डाली. जिसके बाद कैलाश ने मंच पर ही पुशअप्स लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान उन्होंने 60 पुशअप्स लगाए. कार्यक्रम में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई भी धर्मनिरपेक्ष नहीं होता. जो भी धर्मनिरपेक्ष है, वह जानवर है. दुर्भाग्य से कई धर्मनिरपेक्ष आज राजनीति के शीर्ष पर हैं. जहाज में नशा करने वालों से सहानुभूति नहीं होनी चाहिए. बहन से छेड़छाड़ करने वाले के हाथ-पैर तोड़े जाते हैं ना कि चुप रहा जाता है. भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वालों के साथ नेता खड़े हो जाते हैं.