कर्नाटक : बारिश के बाद देखें शिमोगा के जोग फॉल्स का अद्भुत नजारा - शिमोगा का जोग फॉल्स
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक में पिछले पांच दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शिमोगा जिले के मलाड में सागर तालुक का विश्व प्रसिद्ध जोग फॉल्स शुरू हो गया है. बारिश के कारण अगस्त के पहले सप्ताह से जोग फॉल्स की सुंदरता बढ़ गई है. कोहरे से ढके जोग फॉल्स का नजारा एक खूबसूरत अनुभव दे रहा है. कोहरे से कभी यह झरना छिप जाता है, तो कभी कोहरे से बाहर निकल आता है. कोहरे से निकलता पानी का झरना जब दिखाई देता है, तो मन प्रफुल्लित हो उठता है.